कोरबा, कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के चोटिया खदान के डंप एरिया में हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों की झुंड को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से रोक रही है। यह हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से इलाके में विचरण कर रहा है और इसमें बेबी एलिफेंड भी शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक से उन्हें अपने खेतों में जाने में भी डर लगता है।