बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचा. लड़की बुर्के में कोर्ट आई थी. इस पर तो किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब नोटरी वकील ने नाम पढ़ा और उन लोगों का आधार कार्ड का मिलान किया तो उसे इस बात का शक हुआ कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य वकीलों को भी दी गई.

वकीलों ने लड़के और लड़की दोनों से पूछताछ की. इस बात का पता चलते ही कि लड़का मुस्लिम है मुजफ्फरपुर सीविल कोर्ट के परिसर में बवाल मच गया. लव जिहाद के शक में वकील भड़क उठे. उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और हंगामाा शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पुलिस मौके पर पहुंची

वकीलों ने इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को भी दे दी. फिर हिंदूवादी संगठनों के लोग कोर्ट परिसर में पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट में अफरा-तफरी और हंगामा मच गया.कोर्ट परिसर में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी करह पहले तो लड़के और लड़की को भीड़ से निकाला. फिर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लड़का-लड़की दोनों सीतामढ़ी के निवासी

बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को मुजफ्फरपुर थाने बुलाया है. मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि एक मुस्लिम युवक सीतामढ़ी की एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए उसे बुर्का पहनाकर कोर्ट में पहुंचा था. दोनों नोटरी के पास पहुंचे तो उन दोनों का नाम पढ़ा गया. फिर आधार कार्ड से मिलान किया गया. तब मामले का खुलासा हुआ.

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वो निष्पक्षता से और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस लड़की के परिवार से भी पूछताछ करेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके.