100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी डिस्को डांसर
मुंबई । बॉलीवुड की फिल्म डिस्को डांसर ने 80 के दशक में ही कमाई के मामले में 100 करोड के आंकड़े को पार किया था, और वह फिल्म थी डिस्को डांसर। यह फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर हिट तो हुई ही, साथ ही विदेशों में, खासकर सोवियत संघ (अब रूस) में, जबरदस्त सफलता प्राप्त की।
फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत 2000 के दशक के अंत में हुई थी, जब फिल्में जैसे गजनी और 3 इडियट्स ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। साल 1984 में रिलीज़ हुई इस म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म को बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट किया था, और इसमें मिथुन चक्रवर्ती ने जिमी नामक एक स्ट्रीट सिंगर का किरदार निभाया था, जो डिस्को स्टार बन जाता है। फिल्म की कहानी में संगीत, डांस और रोमांचक ट्विस्ट थे, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, लेकिन असली सफलता तो विदेशों में मिली। विशेष रूप से रूस में फिल्म ने धूम मचाई, जहां इसने लगभग 60 मिलियन रूबल (94.28 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया और कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 100.68 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके साथ ही डिस्को डांसर ने भारतीय फिल्मों में 100 करोड़ रुपये की कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।
डिस्को डांसर का यह रिकॉर्ड एक दशक तक कायम रहा, और बाद में हम आपके हैं कौन ने इसे तोड़ा। इस फिल्म का संगीत, खासतौर पर बप्पी लाहिरी की डिस्को धुनें, आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। डिस्को डांसर को स्लीपर हिट कहा जाता है क्योंकि इसके स्टार मिथुन चक्रवर्ती उस समय ए-लिस्ट अभिनेता नहीं थे, लेकिन फिल्म ने अपनी धुनों और शानदार अभिनय से बॉलीवुड पर गहरी छाप छोड़ी। इस फिल्म ने 1984 तक भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शोले का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये कमाए थे।