तेज रफ्तार कर ने कांवरियों को मारी टक्कर चार की मौत

जबलपुर। आस्था की डोर थामे लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एक बेकाबू कार ने मौत की नींद सुला दिया दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा घाटीगांव थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब सिमरिया गांव के पास चल रहे कांवड़ियों के दल को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार का टायर अचानक फट गया था, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा टक्कर के बाद कार हाईवे से फिसलती हुई एक गड्ढे में जा गिरी
हादसे के समय हाईवे पर रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं थी जो दुर्घटना के बाद राहत-बचाव कार्य में बाधा बना राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस भीषण दुर्घटना पर शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।