नई दिल्ली : लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद एक बार फिर इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा, लेकिन इस बार भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह को 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहे करो या मरो के मुकाबले चौथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है।

चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं बुमराह

लीड्स टेस्ट में हारने के बाद बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर में इस तेज गेंदबाज को आराम देना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। यहां हारने पर भारतीय टीम के हाथ से सीरीज जाएगी। ऐसे में पांचवें टेस्ट में उन्हें उतारने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन के चलते बुमराह को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन टेस्ट में उतारने का फैसला लिया गया था। बुमराह दो टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट में से एक ही खेलना है। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैनचेस्टर में सीरीज निर्णायक स्थिति में है, इस लिए हमारा झुकाव यहां बुमराह को उतारने पर है। हालांकि उन्हें खिलाने पर फैसला अंतिम क्षणों में लिया जाएगा।

मैनचेस्टर 19 को पहुंचेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद टेन डोशेट ने कहा, हम जानते हैं कि हमारे पास उन्हें बचे हुए दो में से एक टेस्ट में ही खिलाने का मौका है, लेकिन हमें कई अन्य पहलुओं को भी देखना है। भारतीय टीम 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंचेगी, तब तक टीम यहीं अभ्यास करेगी। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कार्यभार प्रबंधन को दरकिनार कर लॉर्ड्स में भारत पर 22 रन से जीत दिलाई। स्टोक्स ने 9.2 और 10 ओवर के दो लगातार स्पैल फेंके। कोच मैकुलम उन्हें मैदान पर संदेश भिजवा रहे थे कि वह अपने शरीर का ख्याल रखें, लेकिन टीम के लिए स्टोक्स नहीं रुके। टेन डोशेट ने इस मामले पर दोनों क्रिकेटरों की तुलना से इन्कार कर दिया।

अभ्यास सत्र में अर्शदीप हुए चोटिल

अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन का शॉट रोकने के प्रयास में वह अपना हाथ चोटिल करा बैठे। टेन डोशेट ने कहा, साई के शॉट को रोकने के प्रयास में उनके हाथ में कट लगा है। हमें देखना है कि यह कट कितना जोखिम भरा है। उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया है। आगे की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें टांके लगते हैं या नहीं। अर्शदीप के गेंदबाजी से हटने के बाद गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्कल को भी गेंदबाजी करनी पड़ी।

पंत के चौथे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद

लॉर्ड्स में चोटिल हो गए ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को हुए अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन वह दल के साथ मौजूद थे। टेन डेशकाटे ने कहा, पंत ने दर्द में तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी की। वह ठीक हो रहे हैं और हम एक बार फिर उस स्थिति में नहीं जाना चाहते हैं कि उनकी अंगुली में समस्या आए। और हमें अतिरिक्त कीपर बुलाना पड़े। इसलिए उन्हें अभ्यास सत्र से आराम दिया है। उम्मीद है कि वह चौथे टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे।