जिले की चाकघाट तहसील में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां रहने वाली प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया है, बच्चे के जन्म लेते ही डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर्स के होश उड़ गए। क्योंकि वह एक साधारण बच्चे जैसा नहीं था। अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से जन्मा ये बच्चा हूबहू एलियन जैसा नजर आ रहा है। वही एलियन जिसे अब तक हकीकत में किसी ने नहीं देखा, कोरी कल्पनाओं में और फिल्मों में नजर आने वाला एलियन।

बताया जा रहा है कि जन्म देने वाली मां तो स्वस्थ है, लेकिन एलियन जैसा नजर आने वाला उसका शिशु गंभीर स्थिति में है। उसका शरीर जगह-जगह से क्षत-विक्षत है। उसकी हालत देख डॉक्टर्स भी चौंक गए।