कुशीनगर एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला, चक्के से उठे धुएं ने मचाई अफरा-तफरी
बुरहानपुर में कुशीनगर एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला, चक्के से उठे धुएं ने मचाई अफरा-तफरी
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस के बी-3 कोच के चक्कों से अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रेलवे कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म के नजदीक थी, तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारी सीताराम पटेल ने बी-3 कोच के चक्के से उठते धुएं को देखा और तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने यात्रियों को सतर्क करते हुए उन्हें कोच के प्रभावित हिस्से से हटाया और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।
तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन
रेलवे सुरक्षा टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच में पाया गया कि कोच के हॉट एक्सल में स्पार्किंग के कारण धुआं उठ रहा था। एहतियातन कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को करीब तीन घंटे की देरी के बाद उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
पीछे से आ रही कई ट्रेनें रोकी गईं
घटना के चलते भुसावल रेल मंडल के कई स्टेशनों पर पीछे से आ रही ट्रेनों को भी रोकना पड़ा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कुशीनगर एक्सप्रेस को यार्ड में खड़ा कर उसकी जांच की गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सीएनडब्लू (Carriage & Wagon) की टीम ने तकनीकी जांच के बाद राहत कार्य पूरा किया।
रेल कर्मचारी की तत्परता से बची जानें
रेलवे अधिकारियों ने कर्मचारी सीताराम पटेल की तत्परता की सराहना की और माना कि यदि समय रहते धुआं न देखा जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।