जबलपुरआज जनता दल (यूनाइटेड), मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूरज जायसवाल जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जबलपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखने संबंधी पूर्व में विधानसभा में पारित संकल्प पर केंद्र सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने का विषय ज्ञापन के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया गया।

ज्ञापन में आग्रह किया गया कि चूंकि मध्य प्रदेश विधानसभा ने जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने का सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था, इसलिए केंद्र सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वयं शीघ्र नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट करेंगे और इस विषय को गंभीरता से उठाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जबलपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखने हेतु संविधानिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जायसवाल जी के साथ भोपाल जिला अध्यक्ष सैयद नईम उर रहमान, प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार, अयाज अली, पुजा पंद्रो सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।