दूल्हे की कार से हुआ मामूली एक्सीडेंट, दबंगों ने कर दी गोलीबारी – 2 की मौत, 3 घायल
बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर है. यहां बारात में एक कार के दूसरी कार से सट जाने के बाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इसमें पांच लोगों को गोली लगने की खबर है, जिसमें दो लोगों के मरने की भी खबर है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, गडहनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरपा गांव में रविवार की रात किसान सलाहकार कमलेश कुमार के घर बारात आई थी. बारात के आने के बाद लड़की के घर पर द्वार पूजा की रस्म हो रही थी. इसी दौरान कुछ लोग एक थार गाड़ी से पहुंचे. गली सकरी होने के कारण थार और दूल्हे की कार आपस में सट गई. उसमें थार का शीशा टूटा गया. इससे गुस्साए थार सवार लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी.
इस फायरिंग में पांच लोगों को गोली लग गई. उसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना होने के बाद बाराती और घराती दोनों ही भाग खड़े हुए.
गोलीबारी में 2 युवकों की मौत
इधर फायरिंग की घटना सुनते ही पूरे इलाके में हडकंप मच गया. लड़की के दरवाजे पर चल रही रस्म में विघ्न पड़ गया. फायरिंग में इसी गांव के निवासी अप्पू कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, लवकुश और नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव के निवासी अक्षय सिंह को गोली लगी. बताया जा रहा है कि गोली लगने से राहुल कुमार और अक्षय की मौत हो गई, जबकि घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें कुछ घायलों का इलाज सदर और कुछ का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
दूल्हे की कार से टकराई थार गाड़ी
इस पूरी घटना के बारे में स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है, लेकिन पूरे गांव में थार कार और दूल्हे की कार के सटने के बाद विवाद और उसके बाद गोलीबारी किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. जिले के एएसपी भी मौके पर पहुंचे.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस पूरे मामले की छानबीन और गोलीबारी करने वालों की धरपकड़ में जुट गई है. एएसपी ने भी अपने स्तर से छानबीन की. वहीं जिले के एसपी राज ने बताया कि अभी तक दो की मौत और तीन लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. फायरिंग करने वालों की पहचान और धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है.