यूपी की सड़कों के किनारे लगेंगे आम-जामुन के पेड़, वन विभाग तैयार कर रहा योजना
यूपी में नदियों और सड़कों के किनारे आम, जामुन, आंवला, इमली, बेल, सहजन, शहतूत, जंगल जलेबी, बेर, कैथा, बहेड़ा और महुआ के 7 करोड़ से ज्यादा फलदार पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग अगले मानसून सीजन में फलदार पौधे लगाने के लिए खाली सरकारी जमीन चिह्नित कर रहा है। वहीं, वन विभाग की नर्सरी में भी 11.12 करोड़ पौधे उपलब्ध हैं।
फलदार पौधे लगाने के लिए मुहिम शुरू की है। इससे जहां बंदरों की भूख मिटेगी, वहीं किसानों को भी राहत मिलेगी। 1990 के शासनादेश के अनुसार, मानसून सीजन में जितने पौधे रोपे जाएंगे, उसका 20 प्रतिशत हिस्सा फलदार पौधों का होगा। लेकिन, इस शासनादेश का प्रदेश में पालन नहीं हो रहा है। अमर उजाला के 12 अप्रैल के अंक मे यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने मानक के अनुसार फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। आगामी मानसून सत्र में प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य वन समेत विभिन्न विभागों को दिया है।
20 प्रतिशत फलदार पौधे लगाने का निर्देश
यूपी के वन बल प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि हमारी नर्सरियों में इस समय 45.37 करोड़ पौधे उपलब्ध हैं। इनमें से 25 प्रतिशत यानी 11.12 करोड़ पौधे फलदार हैं। सभी डीएफओ को न्यूनतम 20 प्रतिशत फलदार पौधे लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।