विदिशा: जिले के गंजबासौदा उदयपुर क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध पत्थर खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, बताया जा रहा है कि लंबे समय से वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. जिस पर वन विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से खनन कर निकाले गए अवैध पत्थर फर्शियों को नष्ट किया गया. वहीं, मौके पर से 2 ट्रक और 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त किया गया है.

4 वनरक्षक किए गए निलंबित
इस मामले में कार्रवाई करने के लिए वन विभाग ने 7 रेंज के 60 से अधिक वन रक्षक और अधिकारियों की टीम गठित की थी. जिसके बाद करीब 10 वर्ग किलोमीटर में फैली अवैध खदानों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस गतिविधि में वन विभाग के ही 4 वनरक्षक शामिल पाए गए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.वहीं, विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 4 स्थानीय लोगों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाए जाने के लिए संवेदनशील बीटों में सीसीटीवी लगवाए गए हैं.

वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना
वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि "जिस जमीन पर अतिक्रमण कर खनन किया जा रहा था, उसे अब अतिक्रमण मुक्त कर वन भूमि के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना है. जिससे पर्यावरण को पुनः संतुलित किया जा सके."