नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटते हुए वीडियो बनाने वाले बदमाशो की तलाश जारी
पीड़ित से खुद को बाप कहलवा रहा था अरबाज
एमपी नगर से किडनेप कर बिलखिरिया ले जाकर की थी बेरहमी से मारपीट
भोपाल। राजधानी में नाबालिग को निर्वस्त्र कर उसके साथ बेल्ट, थप्पड़ और चप्पल से बेरहमी से मारपीट करने वाले मुख्य बदमाश अरबाज सहित उसके अन्य साथियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों ने किशोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मारपीट कर किशोर से बुलवाया जा रहा है, की अरबाज भाई हमारे बाप हैं। आरोपियो ने नाबालिग को एमपी नगर से अगवा किया और उसे जर्बदस्ती अपने साथ अजनाल डैम बिलखिरिया ले जाकर मारपीट की। घटना 22 मार्च की रात की बताई गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी किशोर के परिवार वालो को लगी और वह उसे लेकर गौतम नगर थाने पहुंचे। गौतम नगर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपहरण, मारपीट समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं में जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी एमपी नगर पुलिस को भेज दी। पुलिस के मुताबिक गौतम नगर इलाके में रहने वाला साढ़े 16 साल का नाबालिग निजी काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई शाहरुख की साल 2021 में नारियलखेड़ा में हत्या हुई थी। शाहरुख भाई का दोस्त नदीम बच्चा अपराध में जेल में बंद है।
किशोर नदीम से मिलने जेल जाता था। इस दौरान जेल में बंद आदतन बदमाश अरबाज ने उसे देख लिया। अरबाज और नदीम बच्चा की रजिंश चलती है। अरबाज जेल से छूटकर आया और नाबालिग की जानकारी जुटा ली। बीती 22 मार्च को पीड़ित किशोर चेतक ब्रिज के पास एक कैफे के पास खड़ा था, उसी समय अरबाज, शानू और अलताफ सहित उसके अन्य साथी वहॉ पहुंचे। उन्होनें उसे धमकाते हुए जर्बदस्ती बाइक पर बिठाया और बिलखिरिया थाने के सामने से अजनाल डैम लेकर पहुंचे। डैम के पास ले जाकर आरोपियो ने उसे नग्न कर चप्पल, बेल्ट से जमकर मारपीट की। इस बीच बदमाश गालियां देते हुए नाबालिग से कहलवाते रहे कि कहो अरबाज हमारा बाप है। फरियादी किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही जान से मार देंगे। बदमाशो की मारपीट और धमकी के डर से उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। दो दिन पहले आरोपियों ने उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद परिजन उसे लेकर पुलिस के पहुंच गये। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरबाज इन दिनो किसी अपराधिक प्रकरण में जेल में बंद है। पुलिस वारदात में शामिल उसके अन्य साथी बदमाशो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।