जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 21 को

भोपाल। जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 21 सितंबर को राजधानी भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। बैठक में जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार विधानसभा से विधायक विद्यासागर निषाद मुख्य अतिथि तथा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में जिलों के जिला अध्यक्ष व सचिव ,सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सचिव हिस्सा लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करना और पार्टी के सिद्धांतों को प्रचारित प्रसारित करना है इसके अलावा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश जी के नेतृत्व में जो जनहित के कार्य किए जा रहे हैं उनको मध्य प्रदेश में भी लागू करवाने का प्रयास करना है।